निवेश के ये सबसे अच्छे विकल्प बुरे वक्त में काम आएंगे
निवेश के ये सबसे अच्छे विकल्प बुरे वक्त में काम आएंगे
अगर आप भी अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन कन्फ्यूज्ड हैं तो हमने आपके लिए 9 ऐसे बेस्ट ऑप्शन निकाले हैं जहां कि आपका पैसा सेफ भी है और रिटर्न भी अच्छा मिलेगा,
आपको बताते हैं 9 ऐसी जगहें जहां इन्वेस्ट करने से आपको पैसे का कभी नुकसान नहीं होगा. इन विकल्पों में अगर आप स्मार्ट तरीके से अभी से इन्वेस्टमेंट करते हैं तो भविष्य में आपके पास पर्याप्त पैसे होंगे और आप भविष्य की जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
स्टॉक मार्केट में करें इन्वेस्ट
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का चलन थोड़ा नया है लेकिन इसमें इन्वेस्ट करना बहुत समझदारी भरा फैसला है. अगर आप रिस्क लेने से नहीं डरते हैं तो स्टॉक मार्केट में आप निश्चित ही पैसा कमा सकते हैं. कई फाइनेंशियल एक्सपर्टस का कहना है कि अगर आप ज्यादा जोखिम नहीं ले सकते हैं तो लंबे समय के लिए स्टॉक मार्केट में पैसे लगा सकते हैं. आपको इसके बेहतर रिटर्न मिलेंगे.
PF अकाउंट में रखें पैसा
इन्वेस्टमेंट के लिए पीपीएफ (PPF) यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) भी अच्छा विकल्प है. आप इसमें 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट हर साल कर सकते हैं. इसमें 15 सालों तक के लिए पैसा निवेश किया जाता है. इसमें पैसा रखने पर आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी पाते हैं. इस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. पीपीएफ खाते के बहुत सारे फायदे हैं. मौजूदा समय में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट पर तिमाही आधार पर 7.1% की ब्याज मिलती है.
म्यूचुअल फंड से कमाइए
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), पैसा कमाने के लिए एक शानदार ऑप्शन है. यह एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसके जरिए आप रेगुलर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसमें शेयर बाजार में सीधे इन्वेस्ट के मुकाबले रिस्क कम रहता है और इसका रिटर्न भी ज्यादा मिल सकता है. म्यूचुअल फंड बहुत लोगों के पैसे से बना हुआ फंड होता है. जिसमें लगाई गई रकम अलग-अलग जगहों पर निवेश करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके लिए प्रोफेशनल फंड मैनेजर (Fund Manager) होते हैं. ये फंड मैनेजर आपके पैसे का मैनेजमेंट करते हैं, कि कहां आपका पैसा लगाया जाए, जिससे बेहतर रिटर्न मिल सके.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी कोई बेटी है तो आपको इस योजना में अपने पैसे जरूर लगाने चाहिए. आप इसमें रेगुलर निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें इन्वेस्ट करने से फ्यूचर में बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए आपके पास पर्याप्त फंड होंगे. इसमें पैसे जमा करने पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है. फिलहाल इस पर 7.6% सालाना ब्याज मिल रहा है.
रीयल एस्टेट में लगाइए अपना पैसा
रीयल एस्टेट भी इन्वेस्टमेंट का एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. जानकारों के मुताबिक प्रॉपर्टी को खरीदना कभी भी घाटे का सौदा नहीं होता. प्रॉपर्टी की वैल्यू भी तेजी से बढ़ती है. आप चाहें तो रीयल एस्टेट स्टॉक्स में भी पैसा लगा सकते हैं.
नेशनल पेंशन सिस्टम
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) भारत सरकार की स्कीम है. यह एक पेंशन स्कीम (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है. NPS एक प्रकार की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो कि बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी देती है. भारत सरकार की तरफ से भारत के नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है.
गोल्ड देगा बेहतर रिटर्न
भारत में सोना खरीदना हमेशा से ही इन्वेस्टमेंट का सबसे अच्छा विकल्प माना गया है. फिलहाल सोने के भाव में काफी गिरावट आई है. अगर आप इन्वेस्टमेंट का मूढ बना रहे हैं तो आप सोने में जरूर इन्वेस्ट करें. भविष्य में किसी खास जरूरत में यह बड़ा काम करता है. आप सोने के बदले लोन ले सकते हैं.
फिक्स्ड डिपोजिट कराएं
बैंकों में फिक्स्ड डिपोजिट एक बेहद ही सुरक्षित इन्वेस्टमेंट विकल्प है. इसमें आपको फिक्सड रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस में FD कराना सबसे सुरक्षित माना जाता है. अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो बैंक या पोस्ट ऑफिस किसी में भी एफडी करा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स
भारत सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए भी कई छोटी बचत योजनाएं ऑफर करती है. इसमें आप सेविंग अकाउंट, टाइम डिपोजिट, किसान विकास पत्र, एनएससी सहित कई ऑप्शन में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें